आम का पेड़ या फसल

26/05/2012 06:42

जेबीएम परिवार निरंतर विस्‍तार कर रहा है, ऐसे में साथियों एक बात का ध्‍यान रखना बेहद जरूरी है, वह यह बात है कि यहां पर ज्‍वॉइनिंग तत्‍कालिक लाभ के लिए न की जाए, क्‍योंकि अन्‍य एमएलएम सिस्‍टम इसलिए फेल हो रहे हैं, वहां पर सामने वाले को लोभ देकर सिस्‍टम का हिस्‍सा बनाकर तत्‍कालिक लाभ प्राप्‍त करने की होड़ है, जो व्‍यक्‍ित एमएलएम सिस्‍टम में तत्‍कालिक लाभ के लिए कार्य करता है, वह हमेशा असफल होता है, क्‍योंकि बिजनस एवं एमएलएम सिस्‍टम आम के पेड़ जैसा है, जिसको फलने फूलने के वक्‍त लगता है, जबकि तत्‍कालिक लाभ छह माह की फसल सा है। आम का पेड़ पीढ़ियों तक फल देता है, जबकि फसल के लिए हर छह माह बाद तैयारी करनी होती है। ज्‍वॉइनिंग करवाने से पहले एक बार जरूर सोचें कि आपको आम का पेड़ लगाना है या छह माह की फसल।