कम लागत का एक बेहतर बिजनस, नेटवर्क माकर्टिंग

02/02/2012 06:46
इस बिजनस के बारे में बिजनस स्‍कूल नामक किताब में कुछ इस तरह लिखा गया है।
नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस बनाने के बजाय पुरानी शैली के बिजनेस बनाने में मैंने लाखों रुपए खर्च किए और कई बार लाखों डॉलर गंवाए। हालांकि मुझे अपनी यात्रा पर अफसोस नहीं है, क्‍योंकि मैंने जीरो से पुरानी दुनिया का बिजनेस बनाना सीखा, मगर मैं आपसे विश्‍वासपूर्वक कह सकता हूं कि अधिकांश लोगों के लिए नेटवर्क मार्कटिंग बिजनस बनाना ज्‍यादा समझदारी का काम होगा। खास तौर पर यदि आपके पास पुरानी शैली का बिजनस करने के लिए व प्रसिद्ध फ्रैंचाइजी खरीदने के लिए पैसे न हों।

लेखक आगे कहते हैं कि नेटवर्क माकर्टिंग बिजनेस का विस्‍फोट पूरी दुनिया में हो रहा है, आपको सिर्फ इतना करना है कि आप अपने दिमाग का दरवाजा खोल दें और इसके बाद आप इससे देख पाएंगे। आप इसे अपनी आंखों से नहीं देख सकते, क्‍योंकि देखने के लिए बहुत कम है, सुनहरे मेहराब या हरी जलपरियां आप को अपने बिजनेस की तरफ नहीं बुला रही हैं। नेटवर्क माकर्टिंग बिजनस का दुनिया भर में विस्‍फोट हो चुका है। बहुत थोड़े लोग ही इसे देख सकते हैं।

बिजनस स्‍कूल के सौजन्‍य से