खरीददारी के लिए नहीं मिलेगा एकस्‍ट्रा डे

28/01/2012 06:40
नमस्‍ते साथियो,

अगर आप सोच रहे हैं कि दूसरी एमएलएम कंपनियों की तरह अपना जेबीएम परिवार भी महीने की खरीददारी पूरी करवाने के लिए आपको एक दिन अधिक देगा, तो आप गलत सोच रहे हैं, क्‍योंकि यहां ऐसा कुछ नहीं होने वाला। इतना ही नहीं, कंपनी के एमडी सबसे पहले यही बात कहते हैं कि जितनी जरूरत उतना खरीदो, एवं खरीददारी कोई याद करवाने वाली वस्‍तु नहीं, अगर सामने वाले को जरूरत है तो जेबीएम शॉपी पर आएगा। आप ही बताएं, फोन द्वारा सूचित कर कब तक उसको शॉपी तक लाएंगे, इसलिए बिंदास रहने का, जितनी जरूरत है, उतना खरीदने दो।

एक बात और, क्रिकेट तो हम सभी देखते होंगे, लेकिन कभी किसी मैच में ऐसा हुआ है कि सचिन सिर्फ एक स्‍कोर के कारण शतक बनाने से चूक रहा है, और पूरे ओवर खत्‍म होने में एक बॉल बाकी है, और सचिन बॉल्‍लर साइड खड़े हैं। ऐसे वक्‍त किसी एम्‍पायर ने ऐसा कहा हो, सचिन तुम इस आखिरी गेंद के लिए बल्‍लेबाजी करने आगे चले जाओ, ताकि तुम्‍हारा शतक पूरा हो सके, नहीं न, अगर वहां ऐसा नहीं होता तो यहां भी ऐसा नहीं होना चाहिए, क्‍योंकि शतक बनाने के लिए और बहुत से मैच खेलने हैं।