जम्‍मू कश्‍मीर से लीडरशिप पहुंचे मोहम्‍मद रियाज

26/03/2012 07:33
फरवरी शुरूआत में जेबीएम परिवार का हिस्‍सा बने जम्‍मू कश्‍मीर के मोहम्‍मद रियाज ने मार्च माह खत्‍म होने से पहले लीडरशिप लेवल को छूते हुए यह साबित कर दिया कि जेबीएम के सिस्‍टम में किसी भी लेवल को अचीव करना असंभव नहीं है, अगर आपमें कुछ कर दिखाने की क्षमता है।

सूत्रों ने उम्‍मीद जताई है कि इस महीने के अंत तक मोहम्‍मद रियाज रॉयल्‍टी लेवल को टच कर सकते हैं, क्‍योंकि जेबीएम सिस्‍टम को लेकर जितने संकल्‍पबद्ध हैं रियाज हैं, उतनी ही संकल्‍पबद्ध उनकी टीम है।

इस मौके मोहम्‍मद रियाज ने जेबीएम परिवार टीम से बातचीत करते हुए कहा कि इस प्राप्‍ति के लिए वह अपनी टीम को शुक्रगुजार हैं, क्‍योंकि इस प्राप्‍ति के पीछे उनकी टीम का पूर्ण सहयोग एवं मेहनत है। 
 
उन्‍होंने कहा कि वह इस उपलब्‍धि के लिए महाराष्‍ट्र से श्‍यामा कांत एवं सैयद दस्‍तगीर, पंजाब से मलई सामंत, राजस्‍थान जयपुर से रविशंकर जोशी, गुजरात से शहादाब मोहम्‍मद, जम्‍मू कश्‍मीर से मोहम्‍मद यूसुफ समेत उन सभी साथियों का तहेदिल से शुक्र अदा कर रहे हैं, जिनका इस उपलब्‍धि में जरा सा भी योगदान है।