जेबीएम का भूत सवार मत करो - अशोक भाई मंगुकिया

23/01/2012 06:27

नए सदस्‍यों के बैंक खाते डालो

नए नए सदस्‍य बनाने से ज्‍यादा महत्‍वपूर्ण पुराने सदस्‍यों को बेहतर सर्विस देना सक्रिय अपलाइन का पहला कर्तव्‍य है। किसी भी सदस्‍य को अपनी आय दिखाकर ज्‍वॉइन मत करवाएं, बल्‍कि उसको उसकी काबलियत एवं सिस्‍टम से अवगत करवाएं, ताकि आगे चलकर सिस्‍टम में किसी भी प्रकार की दिक्‍कत उत्‍पन्‍न न हो। यह शब्‍द गुजरात की राजधानी स्‍िथत नगर पालिका हॉल में आयोजित जेबीएम परिवार की मीटिंग को संबोधित करते हुए जेबीएम के एमडी श्री अशोक मंगुकिया ने कहे।

श्री मंगुकिया ने कहा कि जेबीएम परिवार सदस्‍यों को सबसे पहले इस परिवार में शामिल हो चुके सदस्‍यों के बैंक खाते कंपनी की वेबसाइट पर दर्ज करवाने चाहिए, ताकि कंपनी उनकी बनती राशि उनके खातों में स्‍थानांतरित कर सके। उन्‍होंने कहा कि उनको बेहद बुरा लगता है, जब कंपनी के अधिकारी उनके पास अन रिलीजर्ड फंड की एक लम्‍बी लिस्‍ट लेकर आते हैं। उन्‍होंने कहा कि लोगों का पैसा उन तक शीघ्र से शीघ्र पहुंचना चाहिए, तभी जाकर जेबीएम परिवार एक बेहतरीन एमएलएम कंपनी का निर्माण्‍ा कर सकेगा।

जेबीएम परिवार में ज्‍वाइनिंग सस्‍ती है, इसका मतलब यह नहीं कि इसके भीतर गधों की भी भर्ती कर दी जाए। उन्‍होंने कहा कि इस सिस्‍टम में उन्‍हीं लोगों को लाएं, जिनको जेबीएम परिवार के सिस्‍टम की पूर्ण रूप से जानकारी मिल चुकी हो। बिना जानकारी के भर्ती करनी, आज के लिए ठीक, लेकिन भविष्‍य के लिए घातक है, क्‍योंकि अज्ञानी के लिए किताबें भी कोरे कागदों जैसी होती हैं। इसलिए कोई भी जेबीएम सदस्‍य अपना बिजनस बढ़ाने के लिए अन्‍य एलएमएल कंपनियों की भांति कार्य न करे, बल्‍कि इस सिस्‍टम में केवल उन लोगों को लाओ, जो एक अच्‍छे एवं आदर्श एमएलएम सिस्‍टम को फलो कर सकें। जेबीएम सदस्‍य किरीट सिंह चावड़ा जी, विष्‍णु भाई ठाकोर ने आए सदस्‍यों का शुक्रिया अदा करते हुए मीटिंग की सफलता के लिए जेबीएम परिवार सदस्‍य ईश्‍वर सिंह व जेबीएम परिवार गांधीनगर को बधाई दी। ईश्‍वर सिंह ने बताया के गांधीनगर में अगली मीटिंग दस फरवरी को है। Contact for next meating detail 07597949128