जेबीएम कैसे करें का समाधान

24/01/2012 06:33
जेबीएम परिवार सदस्‍यों में कुछ ऐसे सदस्‍य भी होंगे, जो पहले किसी एमएलएम सिस्‍टम में कार्यरत रह चुके होंगे, और अब जेबीएम परिवार में शामिल होकर जेबीएम परिवार के विस्‍तार के लिए कार्य करने के इच्‍छुक हैं, लेकिन कैसे करें कि प्रश्‍न के कारण जो साथी आगे नहीं बढ़ पा रहे, उन साथियों से जेबीएम परिवार का आग्रह है कि वह शांत होकर व एक एकांत में बैठकर सोचें कि जेबीएम परिवार का सदस्‍य बनने पर उनको क्‍या क्‍या लाभ प्राप्‍त हुआ एवं होने वाला है। इस लाभ को प्राप्‍त करने के लिए मुझे क्‍या करना पड़ा। हमें पूर्ण यकीन है कि इस सवाल के बाद आपके मन में उठ रहा कैसे करें जेबीएम रूपी सवाल खुद ब खुद समाप्‍त हो जाएगा। जब हम किसी और की जगह खुद को रखकर सोचते हैं, तो आधे सवालों के जवाब तो उसकी वक्‍त मिल जाते हैं। अगर आपको लाभ मिल रहा है तो दूसरे व्‍यक्‍ित को हानि कैसे हो सकती है। उदाहरण के तौर पर जब आपको कोई थैंक्‍स कहता है, तो आप खुशी से गद गद हो उठते हो तो सोचो जब आप किसी को थैंक्‍स कहते हैं तो उसको कैसा फील होगा। एकदम सही, आप जैसा ही फील होगा न, अगर जेबीएम परिवार के साथ जुड़ने से आपको फायदा हुआ है तो स्‍वाभविक है कि दूसरे व्‍यक्‍ित को भी फायदा मिलेगा।