पार्ट 3 एक कदम विकास की ओर

23/01/2012 06:30

पार्ट 3 एक कदम विकास की ओर

 

स्‍वार्थी लोग

जो लोग खुद के लिए जीते हैं, उनका बिजनस छोटा ही रहता है। वे कभी ज्‍यादा हासिल नहीं कर पाते। महान लक्ष्‍य कई लोगों के सम्‍मिलित प्रयासों से ही हासिल किए जाते हैं। स्‍वार्थी लोग सपनों के गुब्‍बारे में छेद कर देते हैं।

समस्‍याएं

समस्‍याएं उनको नजर आती हैं, जिनकी निगाहें लक्ष्‍यों पर नहीं होती। जिनकी निगाहें लक्ष्‍यों पर होती हैं, उनके लिए समस्‍याएं ही सबसे बड़ी सीढ़ियां सिद्ध होती हैं। किसी भी नायक को जन्‍म देने में विपरीत स्‍िथतियां बहुत बड़ा योगदान अदा करती हैं। इसलिए समस्‍याओं पर चर्चा करने से बेहतर होगा, उनका समाधान ढूंढते हुए लक्ष्‍य की तरफ निरंतर बढ़ें।

लोग क्‍या कहेंगे

यह डर किसी को आगे नहीं बढ़ने देता कि लोग क्‍या कहेंगे। लोग वही कहेंगे जो हम उनको कहने का मौका देंगे। लोग क्‍या कहेंगे, इसकी फिक्र न करते हुए अपने लक्ष्‍यों तक पहुंचो, सच में लोग वहीं कहेंगे जो आप चाहते हैं।

ईश्‍वर कहता है

तुम वो करते हो, जो तुम्‍हें अच्‍छा लगता है
लेकिन होता वह है जो मुझे अच्‍छा लगता है
तुम वो करो, जो मुझे अच्‍छा लगता है,
तुम्‍हें वो मिलेगा जो तुम्‍हें अच्‍छा लगता है