रॉयल्‍टी अचीर्वर बने कुलवंत हैप्‍पी

28/03/2012 07:39

जेबीएम परिवार के लिए बेहद खुशी की बात है कि एक माह के अंदर कुलवंत हैप्‍पी ने लीडरशिप से रॉयल्‍टी लेवल तक का सफर तय कर लिया। याद रहे कि उन्‍होंने अर्द्ध मार्च तक लीडरशिप हासिल कर ली थी, और महीना समाप्‍त होने से पहले वह साढ़े चार फीसदी रॉयल्‍टी लेवल को अचीव कर चुके हैं।

इस सफलता के लिए कुलवंत हैप्‍पी अपनी पूरी टीम ईश्‍वर सिंह गुजरात, रियाज मोहम्‍मद जम्‍मू कश्‍मीर, घनश्‍याम सिंघाला, भरतभाई अमरेली, सामंत मलई पंजाब, सैयद दस्‍तगीर व श्‍यामा कांत महाराष्‍ट्र, रविशंकर जोशी राजस्‍थान, चंद्रशेखर रेडडी तमिलनायडू, मुरलीधरन केरल, उमेश चौधरी, रणजीत सिंह, मनु सिंह, शमीम मोहम्‍मद बिहार, बरिंदरनाथ मुखर्जी छतीसगढ़, पन्‍ना लाल व कन्‍हैया वनजारा अहमदाबाद समेत पूरी टीम को श्रेय देते हैं। हैप्‍पी ने कहा कि वह उन जेबीएम परिवार सदस्‍यों के प्रति सदैव आभारी जिनको उन्‍होंने देखा नहीं और मिले नहीं, लेकिन उनके कारण उनको यह उपलब्‍धि मिली है।

उन्‍होंने आगे कहा, कंपनी के महा प्रबंधक अशोक मुंगकिया जी, जिन्‍होंने सिस्‍टम बनाया, टेक्‍नीकल अचीर्वर किरिट सिंह चावड़ा, रणबीर सिंह मौर्य, महेश भाई, प्रवीण ठाकोर, कनुभाई ठाकोर, विष्‍णु भाई ठाकोर, अमृतभाई ठाकोर, जिन्‍होंने मुझ तक सिस्‍टम पहुंचाया, और  केतन व कुनाल, जिन्‍होंने जेबीएम परिवार के सिस्‍टम को बेहतरीन तरीके चलाया का सदैव आभारी रहूंगा।

चलते चलते पूरी टीम के लिए 

अगर तुम न होते तो
मेरा अस्‍तित्‍व ही क्‍या होता
तेरे अहसानों का कर्ज
शुक्रिया कहने से नहीं अदा होता

रॉयल्‍टी अचीर्वर
कुलवंत हैप्‍पी