सिस्‍टम क्‍यों बनाए जाते हैं ?

10/03/2012 07:10

भारत का विकास क्‍यों नहीं हो पा रहा है, इसके पीछे घटिया सिस्‍टम सबसे बड़ा एक कारण है। दुनिया की हर चीज सिस्‍टम में रहकर ही अच्‍छे नतीजे दे पाती है, जैसे के बंदूक से निकली गोली किसी की जान लेती सकती है, मगर सीधे फेंककर मारी गई गोली अपना कोई असर नहीं दिखा पाती। वैसे ही दोस्‍तो, जेबीएम परिवार भी एक सिस्‍टम है, जो परिवार के प्रत्‍येक सदस्‍य के लिए डिजाइन किया गया है, ताकि वह इस सिस्‍टम की बदौलत को खुद को साबित कर सके कि उसके भीतर भी वह शक्‍ित है, जो इस सिस्‍टम के साथ मिलकर उसको एक सफल अपलाइन बनाने में सक्षम है।