५३ दिनों में लीडरशिप पहुंचे मलय सामंत

03/04/2012 08:32
कौन कहता है कि आसमां में सुराख नहीं होता, एक पत्‍थर तो तबीयत से उछालो यारो,
जी हां, केवल ५३ दिनों में लीडरशिप हासिल कर मलय सामंत ने इस बात को साबित कर दिया। उन्‍होंने जेबीएम परिवार से बातचीत करते हुए कहा कि सारा श्रेय कंपनी के महा प्रबंधक अशोक मंगुकिया, मेंटर महमूद रियाज़ और जेबीएम लीडर्स राजन कुमार, मोहिंदर सिंह, भूपिंदर सिंह, विजय कुमार (भटवा), बरेंद्रनाथ मुखर्जी (छत्तीसगढ़), रवि शंकर जोशी ( जयपुर ), शाहदाब मोहम्मद (गुजरात) और उन साथियों को जाता है, जिन्‍होंने इस उपलब्‍धि में जरा सा भी योगदान दिया है। उन्‍होंने कहा कि, यह तो केवल झांकी है अभी तो ज़मीन में नींव गढ़ी है, ऊपर शीशमहल तो बनना बाकी है, सबसे ख़ुशी वाला दिन वह होगा जब टीम से हर एक सक्रिय सदस्य इस उपलब्‍धि पर पहुंचते हुए देखूंगा।